22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमावस्या को मां काली की हुई भव्य महाशृंगार

कुशमाहा में पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना

सारवां. वैशाख अमावस्या के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिरों में देर शाम को धूमधाम के साथ विभिन्न मंदिरों में मां काली की भव्य शृंगार पूजा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बाबा दुखियानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में दुख दूर करने वाली के नाम से प्रख्यात मां दुखहरण काली मंदिर में कारू मंडल की अध्यक्षता व मंदिर संरक्षक सुगन मिश्रा की देखरेख में मां काली की महाशृंगार पूजा की गयी. इस अवसर पर पंडित हनु झा द्वारा गंगा जल, दूध, दही, हल्दी, गुड़, मधु, फुलेल, इत्र आदि द्रव्यों से महास्नान कराया गया. इस दौरान मां को शृंगार प्रसाधन के साथ वस्त्र व पकवान के साथ विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किये गये. इस अवसर पर क्षेत्र के मां कुशमेश्वरी काली मंदिर, तुतरापहाड़ी काली मंदिर, रक्ति काली मंदिर में भी अमावस्या को मां काली की शृंगार पूजा समितियों द्वारा की गयी. मौके पर शास्त्री महेश पांडे ने लोगों से कहा मां काली अत्यंत ही ममतामयी व वात्सल्यमयी है. जब तीनों लोकों में असुरों ने त्रही मचा दी थी तो देवों के साथ अन्य ने उनको पुकारा था और मां ने सृष्टि की रक्षा के लिए काली के रूप में अवतार लिया था और अपने भक्तों को संकटों से रक्षा की थी. उन्होंने कहा कि अमावस्या मां का सबसे प्रिय दिन है. इस दिन जो भी मां की अराधना करते मां उन लोगों को सभी संकटों से रक्षा करती हैं. संचालन में बलराम पोदार, मंटू वर्णवाल, लक्ष्मण शर्मा, राम राउत, रतन दास, केशव वर्णवाल, पागो पोदार, अशोक वर्मा , नंदलाल वर्मा, श्रीकांत मालाकार, संजय वर्मा, नरेश वर्मा, राम राउत व्यवस्था लेकर जुटे रहे. मौके पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. ————- कुशमाहा में पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel