वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाइक छिनतई और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी प्रशांत झा व नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा के समीप रहने वाले महेश सरेवार शामिल हैं. यह मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढीदुलमपुर निवासी साजन कुमार सिंह द्वारा नगर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से जुड़ा है. साजन ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर बाइक छिनने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी के अनुसार, नौ मई की रात करीब 8:00 बजे साजन कुमार सिंह अपनी बाइक की बैटरी लेने बैजू मंदिर गली स्थित एक दुकान गया था, तभी दोनों नामजद आरोपित वहां पहुंचे और उसकी बाइक की चाबी छीन ली. इसके बाद आरोपितों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. विरोध करने पर हाथापाई और बकझक हुई, फिर दोनों आरोपित उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने डायल-100 पर इसकी सूचना दी थी. कुछ देर बाद आरोपितों ने फोन कर धमकी दी कि रुपये लेकर आओ, तभी गाड़ी मिलेगी. यही नहीं, रात करीब 10:40 बजे दोनों नामजद आरोपित दो अन्य लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे. वहां उनलोगों ने गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिये तो गाड़ी भूल जाओ और जान से भी हाथ धो बैठोगे. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है.हाइलाइट्स
-बाइक छिनतई और एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला नगर थाना में है दर्ज-कुंडा के करनीबाग निवासी प्रशांत झा और शिवगंगा के महेश सरेवार को पकड़ा है पुलिस ने
-पीड़ित साजन कुमार सिंह ने डायल-100 पर दी थी तत्काल सूचनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

