मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित राज्य प्रशिक्षण पार्क में स्काउट, गाइड, रोवर व रेंजर के लिए चल रहे राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सुबह की वर्दी और टर्नआउट, स्मार्टनेस, टेंट और लेआउट, लीडरशिप आदि के निरीक्षण के साथ शुरू हुआ. ध्वज समारोह के बाद, प्रशिक्षण शिविर पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ, जहां प्रतिभागियों को कैंपर, फ्री बीइंग मी, कम्युनिटी वर्कर, नेचुरलिस्ट, डेयरी मैन, कैंसर जागरूकता, सुरक्षा ज्ञान, सौर ऊर्जा जागरूकता आदि जैसे प्रवीणता बैज पर परीक्षण किया गया. जिसमें प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक की लॉगबुक की पूरी जांच की गयी. प्रशिक्षण शिविर में आसनसोल, सीएलडब्लू, सियालदह, लिलुवा, कचरापाडा, हावड़ा आदि जगहों से आये सदस्य भाग ले रहे हैं. वहीं, शाम को कैंप फायर का आयोजन किया गया और उसके बाद दिन का समापन हुआ. ———- स्काउट प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कई कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है