करौं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में पंचायती राज विभाग रांची के तत्वावधान में पंचायती स्तरीय समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में पंचायतों की स्थाई समितियों के गठन और उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया, जिससे वे अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एमएसएस के पाटोदिया एंड एसोसिएट्स एलएलपी एजेंसी के मास्टर ट्रेनर हरि शंकर उपाध्याय द्वारा दिया गया. इस अवसर पर पंचायतों की स्थायी समितियों के कार्य प्रणाली ओर उनकी भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया. मौके पर मुखिया प्रमिला देवी, रवि दास, अंजलि मरांडी, रेणु देवी, सोहराब अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है