मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद ने शहरी क्षेत्र के सेविका, सहिया सहित अन्य पोलियो कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो कार्यक्रम आठ दिसंबर से प्रारंभ होगा. प्रथम दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. साथ ही 9 व 10 दिसंबर को कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलायेंगे. कहा कि सभी कार्यकर्ता को कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व पांच वर्ष तक के सभी बच्चे का ड्यू लिस्ट तैयार रखना है जो कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध रखना अनिवार्य है. ताकि सभी बच्चे को चिह्नित करते हुए खुराक पिलाया जा सके. सुपरवाइजर, डिपो होल्डर तथा कार्यकर्ता ड्रॉप्स की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जमा हुआ आइस पैक पर विशेष ध्यान देना है, ताकि दवा की गुणवत्ता बरकरार रह सके. पोलियो की दवा को उपयोग से पूर्व वीवीएम को चेक किया जाता है. स्टेज 1 तथा 2 वाले वायल उपयोगी होता है स्टेज 3 एवं 4 अनुपयोगी होता है. ड्रॉप्स पिलाना के बाद बच्चे के बाएं हाथ के छोटी उंगली को मार्कर से रंगना है. टैली शीट को अच्छी पूर्ण रूपेण अच्छी तरह से भरना है. उपाधीक्षक ने बताया कि पोलियो अभियान को लेकर कुल 234 बूथ बनाया गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्र में 183 बूथ का निर्माण किया गया है. वहीं, 52778 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया गया है. वैक्सीनेटर के रूप में 366 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 102 कर्मी शहरी क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप्स पिलायेंगे. कार्यक्रम का सघन मॉनिटरिंग प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम संबंधी प्रचार प्रसार सहिया, सेविका, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, चौकीदार आदि अपने स्तर से करेंगे. सभी विद्यालय के ब्लैक बोर्ड में पोलियो दिवस संबंधी जानकारी लिखा जाना है तथा बच्चे को जानकारी देना है ताकि बच्चा जागरूक होकर ड्रॉप्स पिये. मौके पर डाॅ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डाॅ कुमार नीलोत्पल, बीटीटी स्वधा अंबष्ट, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास व पोलियो कार्यकर्ता मौजूद थे. ———————————————————– मधुपुर में पल्स पोलियो अभियान को लेकर शहरी क्षेत्र के सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है