मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत प्रशिक्षण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने कहा कि शहर में साफ-सफाई को लेकर नप प्रशासन तत्पर है. ताकि स्वच्छता को लेकर लोगों में एक अच्छा माहौल बने. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में संचालित योजना स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के तहत आमजनों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार रूप से बताया. कहा कि सरकार द्वारा ओडीएफ फ्री कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने सूखा कचरा व गीला कचरा को अलग-अलग रखकर कचरे का सही निवारण का तरीका बताया. उन्होंने बताया कि नगर प्रशासन लगातार स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर बनाने का प्रयास कर रहा है. बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की शुरुआत हो चुका है. इसके तहत मधुपुर नगर परिषद सम्मानित हो चुका है. कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में भाग लेकर अपना फीडबैक सरकार को दें. ताकि हम लोग सभी मिलकर अपने मधुपुर नगर को साफ एवं स्वच्छ बना सके. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, प्रधान सहायक जावेद इकबाल, अजय कुमार, मनोहर दास, राजेंद्र गुप्ता समेत सफाई कर्मी मौजूद थे. ———————- स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत प्रशिक्षण सह जागरुकता शिविर आयोजित स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर को लेकर चलाया जायेगा अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है