प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह/मधुपुर : पाथरौल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के निकट सारठ-मधुपुर एनएच पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर गिरिडीह के मवेशी व्यापारी से 23 मार्च को 2 लाख 23 हजार लूट लिये थे. उक्त कांड में पाथरौल थाने की पुलिस ने नगर सहित जसीडीह थाने के सहयोग से गुरुवार को दिनभर छापेमारी अभियान चलाया. फिलहाल पुलिस ने उक्त कांड में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हालांकि इस संबंध में देवघर जिले के कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस टीम पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखकर उन तीनों संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी टीम ने जसीडीह थानांतर्गत दर्दमारा, नारायणपुर के अलावा अन्य इलाके में छापेमारी की. इस क्रम में तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस टीम संदिग्धों की निशानदेही से रुपये बरामद करने के प्रयास में है, ताकि पूरी कांड का उद्भेदन हो सके. जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के माघाकला काजीमगहा गांव निवासी मवेशी व्यापारी मो शाहबाज आलम हटिया में मवेशी बेचकर वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी क्रम में 23 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे सिमरा मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में रोककर देसी कट्टा सिर पर सटा दिया था और रुपयों से भरा बैग छीनकर सारठ तरफ भागे थे. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पाथरौल थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज है. हाइलाइट्स -पाथरौल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के निकट गिरिडीह के मवेशी व्यापारियों से 23 मार्च को हुई थी लूट -जसीडीह व नगर थाने के सहयोग से चलाया गया छापेमारी अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

