देवघर. नगर थाना पुलिस ने रविवार देर रात राय एंड कंपनी मोड़ के पास अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से शराब की खेप जब्त की है या नहीं, इस बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस नगर थाना ले गयी. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रात के अंधेरे में सरकारी शराब दुकान बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान पकड़े गये लोगों में एक कारू नाम के व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आ रही है. उसके बारे में यह भी पता चल रहा है कि देर रात डेढ़ से दोगुनी कीमत पर शराब बेचता था. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. लेकिन अंदरखाने की माने तो यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस की नजर में था. नगर थाना पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है