वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार कोई अनपढ़ या भोला-भाला व्यक्ति ही नहीं होते, बल्कि पढ़े-लिखे और प्रतिष्ठित पदों पर आसीन लोग भी इनके जाल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है चांदन सीएचसी में कार्यरत एक डॉक्टर के साथ, जो वर्तमान में देवघर नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. जानकारी के अनुसार, साइबर गिरोह के सदस्यों ने डॉक्टर को मोटे मुनाफे का लालच देकर एक लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड करने के बाद ठगों ने पहले डॉक्टर से छोटी राशि निवेश करवायी और उस पर कुछ मुनाफा देकर उनका विश्वास जीत लिया. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को बड़ी कमाई का झांसा देकर 21 अप्रैल से अब तक कुल तीन लाख रुपये का निवेश करवा लिया. जब डॉक्टर ने लाभ की राशि मांगनी शुरू की, तो ठगों ने और पैसे की मांग शुरू कर दी. तभी उन्हें ठगी का अहसास हुआ और वे देवघर साइबर थाना पहुंचे. हालांकि अब तक उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी है. साइबर थाना पुलिस ने उन्हें सभी चैटिंग और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री संलग्न कर आवेदन देने को कहा है. साइबर पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी अज्ञात लिंक या व्यक्ति के बहकावे में आकर निवेश न करें. कोई भी संदेहास्पद गतिविधि होने पर तुरंत साइबर थाना में संपर्क करें. हाइलाइट्स -लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराया, फिर फंसाया जाल में -मोटे मुनाफे का दिखाया सपना, पहले कम रकम में दिलाया लाभ -देवघर साइबर थाना में शिकायत, चैट और ट्रांजेक्शन की मांगी गयी डिटेल्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है