मधुपुर. मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंची. कहा कि क्यों सम्मान राशि रोका गया, इसकी जानकारी को लेकर अधिकतर महिलाएं परेशान दिखी. विभिन्न पंचायतों से आये महिलाएं दिन भर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते रहा. हालांकि कई महिलाओं ने नये सिरे से आवेदन भी दिया. महिलाओं ने कहा कि चुनाव से पूर्व उनलोगों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि निरंतर मिलते रहा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया. कर्मचारी से अधिकारी तक तरह- तरह के बहाने बना रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि योजना का लाभ देने में पक्षपात किया जा रहा है. जान बूझकर उनलोगों को परेशान किया जा रहा है. पिछले दस दिनों से वे लोग योजना का लाभ पाने के लिए तरह-तरह के कागजात अंचल कार्यालय में जमा करा रहे हैं. पर उनलोगों के बैंक खाता में अब तक राशि जमा नहीं किया गया है. बताते चले कि शहरी ग्रामीण क्षेत्र में 9617 हजार महिलाओं को पिछले तीन महीना से मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है