मधुपुर . ईद को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, हाजी गली, स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड आदि जगहों में देर रात तक ईद की खरीदारी को लेकर चहल पहल का माहौल देखा जा रहा है. लोग देर रात तक खरीदारी कर रहे है. रमजान अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ ही दिन रोजे के बचे है. ऐसे में ईद को लेकर लोग उत्साह के साथ खरीदारी में लगे है. कपड़े की दुकान हो या मनिहारी सभी तरह की सामग्री की खरीदारी में लगे हुए है. इस बार महिलाओं को अफगानी लहंगा, प्लाजो, बनारसी घाघरा, आलिया सूट, अलिना कट सूट, सरारा सूट, नायरा सूट, क्रुपटॉप, लॉग टॉप, लॉगफ्रक आदि काफी पसंद आ रहे है. युवाओ को जिंस, टी शर्ट, खान ड्रेस के अलावा अन्य कई तरह के सामान भी पसंद आ रहे है. बच्चे विभिन्न डिजाइन की टोपी, तो महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़िया की खरीदारी करने में जुटी हैं. त्योहार पर मुंह मीठा कराने के लिए सेवई व लच्छे की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है