वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत सब्जी मंडी मीना बाजार की आठ दुकानों से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात को नकदी समेत तराजू, बटखरा आदि की चोरी कर ली. इन दुकानों से चोरों ने लगभग 10 हजार रुपये के सिक्के व करीब 15 हजार रुपये के तराजू-बटखरे की चोरी की है. घटना की जानकारी इन दुकानदारों को सुबह में हुई. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड निवासी दुकानदार संतोष कुमार सहित शंभू रावत, जून पोखर निवासी मुकेश केसरी, बिजली ऑफिस के निकट निवासी पप्पू साह, सारवां थाना क्षेत्र निवासी काशी रावत, शशि वर्मा, लक्ष्मण वर्मा व महादेव वर्मा ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलते ही नगर थाने के एसआइ अजय कुमार पुलिस बलों के साथ घटना का जायजा लेने सब्जी मंडी पहुंचे. पीड़ित दुकानदारों से बातचीत कर उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि शुक्रवार रात को दुकान बंद कर सभी अपने-अपने घर चले गये. तराजू बटखरे को दुकान की गद्दी पर ही बोरे से लपेट कर रोजाना की तरह छोड़ दिये थे. उसमें सभी के खुदरा पैसा भी हजार -दो हजार रुपये नगद रखे थे. शनिवार की सुबह जब वे लोग अपनी-अपनी गद्दी पर दुकान लगाने पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. दुकान की गद्दी पर रखे तराजू, बटखरा व खुदरा पैसा गायब मिले. मामले में इन दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कराने का आग्रह किया है. सब्जी मंडी दुकानदार संघ के अध्यक्ष संतोष ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सब्जी मंडी की दुकानों में दो-दो बार आग लगा दी गयी थी. एक बार दो दुकानें जली थी. वहीं दूसरी बार में 34 से अधिक दुकानें जल गयी थी. उसी वक्त एकजुट होकर दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से सब्जी मंडी में पुलिस गश्ती सुनिश्चित करने के साथ सभी द्वार पर गेट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने व सुरक्षाकर्मी की तैनाती का आग्रह किया था. बावजूद उनलोगों की मांगें पुलिस-प्रशासन द्वारा अनसुना कर दी. उसी का नतीजा है कि सब्जी मंडी के इन दुकानों से तरजू, बटखरा व खुदरे पैसे की चोरी हुई.
हाइलाइट्स
-दुकानों से तराजू सहित बटखरा व खुदरा पैसे ले भागे चोर
-आठ दुकानदारों ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग कीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

