सिंघिया . थाना क्षेत्र के करही चौक के समीप गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दोरकाही गांव निवासी दुखा सहनी के 40 वर्षीय पुत्र जीवछ सहनी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीवछ सहनी करही चौक पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. व हसड़क पर जा गिरा उसी वक्त पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी का पहिया उनके सिर को कुचलते हुए निकल गया. हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर पूरी तरह चकनाचूर हो गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. जैसे ही मौत की खबर जीवछ सहनी के घर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

