11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जिले में 35 नये स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण को मिली मंजूरी

जिला स्तर समिति (डीएलसी) के माध्यम से जिले में कुल 35 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं, जिन सात स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए पहले से भवन उपलब्ध हैं, वहां पुनः उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं, सेवाओं की उपलब्धता और उनके गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने सिविल सर्जन व चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दिन-प्रतिदिन सुदृढ़ और बेहतर बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें. बैठक में जिला स्तर समिति (डीएलसी) के माध्यम से जिले में कुल 35 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं, जिन सात स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए पहले से भवन उपलब्ध हैं, वहां पुनः उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों एवं सदर अस्पतालों के भवनों के रख-रखाव, मरम्मति, रंग-रोगन, परिवेश उन्नयन, दवा एवं लघु चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों के कार्य शीघ्र पूर्ण करने, पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ करने और बाल लिंगानुपात सुधार हेतु पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त, प्रभारी सिविल सर्जन सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स जिलावासियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना सर्वोच्च प्राथमिकता: डीसी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई निर्णय सात उपकेंद्रों के लिए पुनः स्थल चयन का निर्देश पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों को शीघ्र पूरा करने पर जोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel