मधुपुर. करौं प्रखंड के तैतरियाटांड़ स्थित नदी घाट से मनमाने ढंग से बालू उठाव होने से प्रत्येक माह लाखों रुपये सरकारी राजस्व की हानि हो रही है. बताया जाता है कि बालू उठाव के लिए नदी में किसी भी प्रकार का परिसीमन नहीं किया गया है. इसके कारण पूरे नदी में जहां-तहां से बालू उठाव हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बालू उठाव के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जाता है, जो नियम विरुद्ध है. ग्रामीणों ने बताया कि बालू को सगरभंगा में जमा किया जाता है. जहां से रात को भी ट्रकों के माध्यम से जहां-तहां भेजा जाता है. इसके अलावा सगरभंगा में चालान काटने के लिए कोई स्थायी स्थल या कार्यालय नहीं बनाया गया है. यह भी नियम विरुद्ध है. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है