संवाददाता, देवघर . बाघमारा स्थित आइएसबीटी में निर्मित दुकानों को स्थानीय रैयतों के बीच आवंटित करने की मांग शुरू हो गयी है. बुधवार को बाघमारा के रैयतों ने नगर निगम के नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि बाघमारा की गोचर व जमाबंदी भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. इसमें बाघमारा के खेतिहर व गोचर भूमि का अधिग्रहण किया गया. बस स्टैंड परिसर में झारखंड सरकार के नियम व शर्तों के साथ दुकानों का आवंटन किया जाना है. इस अनुसार स्थानीय रैयतों को प्राथमिकता के आधार पर दुकान व स्टॉल आवंटित किये जाने की मांग की है. स्थानीय रैयत का कहना है कि इससे अपना भरण-पोषण कर पायेंगे. रैयतों ने मांग पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व डीसी को भी भेजी है. मांग करने वालों में विश्वनाथ यादव, दिनेश महथा, विनय कुमार यादव, रामरेख यादव, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद यादव, दिगंबर यादव, रामअवतार यादव, सौरभ कुमार, सागर कुमार, पिंटू यादव, पंकज यादव, सुमन यादव, आशुतोष यादव, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार, रवींद्र यादव, डमरु यादव, मनोज कुमार, सुमित कुमार, महेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रकाश यादव, पंकज दास सहित 46 लोग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है