संवाददाता, देवघर. आरएसएसडीआई (रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ) के झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जेएचसीओएन-2026 कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञों ने अपने-अपने व्याख्यान के माध्यम से नवीन शोध, अनुभव और उपचार पद्धतियों को साझा किया. यह सम्मेलन न केवल चिकित्सकों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने की दिशा में भी अहम साबित हुआ.
सम्मेलन के दौरान आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुज माहेश्वरी ने प्रतिष्ठित “डॉ उदय शंकर ओरेशन” दिया. इससे पूर्व डॉ नयन रंजन ने डॉ उदय शंकर की संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डाला. अपने ओरेशन में डॉ माहेश्वरी ने मधुमेह के उपचार में वजन घटाने की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि जीवनशैली में बदलाव से दवाओं पर निर्भरता कम की जा सकती है. इसके बाद डॉ संजय अग्रवाल ने “बिरसा मुंडा ओरेशन” प्रस्तुत किया. इससे पहले डॉ सौरव साहा ने भगवान बिरसा मुंडा की संक्षिप्त जीवनी की जानकारी दी. डॉ अग्रवाल ने मधुमेह से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शारीरिक गतिविधि बढ़ाने और संतुलित खान-पान को सबसे प्रभावी हथियार बताया. सम्मेलन में आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित डॉ सुनील गुप्ता ने गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज को नियंत्रित करने के बारे में बताये. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एनके सिंह, डॉ अरविंद जे, एम्स देवघर के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ राजेश, डॉ नरेश सिंगल और डॉ वीके सिंह सहित कई दिग्गज चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे.मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कार्यक्रम में हुए शामिल
सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार की शाम सात बजे मैहर गार्डन में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार विरमानी शामिल हुए. आइएमए के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ धन्वंतरी तिवारी, एम्स देवघर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ नितिन एम गंगने और आरएसएसडीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ एनके सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर रहे. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद और सचिव डॉ गौरी शंकर ने बताया कि सम्मेलन में देशभर के 28 प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने व्याख्यान के लिए जुटे हैं..रविवार सुबह नौ बजे से टाइप-वन डायबिटीज से पीड़ित करीब 15 मरीजों को विशेष परामर्श के लिए आमंत्रित किया गया है. इस सत्र में स्थानीय विधायक सुरेश पासवान मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन का समापन रविवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

