14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का दिया संदेश, निकाली प्रभात फेरी

आर मित्रा स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने किया.

संवाददाता, देवघर . सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत आर मित्रा स्कूल में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) लक्ष्मण प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर, विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार व पंकज कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंतर्गत “सेफ्टी सेटअप डे” मनाया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी काउंसेलिंग दी गयी. सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जानकारी, मरम्मत कार्यों के महत्व और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गुड समैरिटन (नेक नागरिक) योजना, हिट एंड रन मुआवजा योजना, तेज व खतरनाक गति से वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में बताया. हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे, गलत दिशा में ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाने, इंडिकेटर के सही उपयोग और हेडलाइट के शिष्टाचारपूर्ण प्रयोग पर विशेष जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” का संदेश देते हुए छात्रों व आम लोगों से नियमों के पालन की अपील की. कार्यक्रम के समापन पर सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. आयोजन को सफल बनाने में मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार झा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, यातायात प्रभारी संजय कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel