14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा एमडीए कार्यक्रम

मारगोमुंडा में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की हुई बैठक

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी व बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 2026 को सफल बनाना. मौके पर बीडीओ ने कहा कि एमडीए कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी 2026 तक चलाया जाना है. इसके तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए प्रीवेंटिव डोज उम्र के अनुसार एल्बेंडाजोल और डीइसी की गोली खिलाया जायेगा. मौके पर बीपीएम रत्नेश कुमार ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीति है, जिसमें फाइलेरिया को समाप्त करने के लिये एक क्षेत्र की पूरी आबादी को चाहे वे बीमार हों या नहीं एक साथ सुरक्षित और प्रभावी दवायें दी जाती है. इसका उद्देश्य संक्रमण के चक्र को तोड़ना और रोग के संचरण को रोकना है. कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशंसित एक महत्वपूर्ण उपाय है. यह अभियान घर-घर जाकर या सामुदायिक केंद्रों पर चलाया जाता है. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, बीपीआरओ भुनेश्वर यादव, पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा, लता कुमारी, मेमूल हुसैन, मुखिया सुधीर मंडल, सुधीर यादव, पंचायत सेवक राजेश कुमार, मुरारी मंडल, पंसस मुस्तफा अंसारी, मनोज पंडित आदि मौजूद थे. हाइलाट्स : मारगोमुंडा में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel