पालोजोरी. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 4 दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर कमेटी के सदस्यों ने बैठक की. इसकी शुरूआत गायत्री वंदना व स्वस्तिवाचन के साथ हुई. बैठक में मुख्य ट्रस्टी अजीत प्रसाद राय व रामानुज कुमार ने मौजूद सदस्यों के साथ महायज्ञ को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की. सदस्यों ने कहा कि 4 दिवसीय इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए बिजली, पानी, भोजन, सजावट, आवास, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पोस्टर, साज सज्जा, तोरणद्वार, बैनर तथा सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए जरूरतमंदों की व्यवस्था को किस तरह से संयोजित की जायेगी इसपर चर्चा की गयी. सभी ने आयोजन को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए अपनी सहमति दी. जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय, जिला समन्वयक बरुण कुमार ने बताया कि गायत्री परिवार का उद्देश्य धर्म तंत्र से नैतिक, सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक क्रांति द्वारा भारत की सनातन परंपराओं में समाएं अंधविश्वास, कुरीतियों को समाप्त कर लोकमानस को परिष्कृत करना है. यह कार्य गायत्री यज्ञ व अनुष्ठान से ही संभव हो सकता है. मौके पर शंभु अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अजीत प्रसाद, रामानुज कुमार, मुन्ना कुमार, कृष्णा कुमार मुकेश कुमार, सरलू पंडित, धनंजय यादव, गोबिंद पाल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति ने की चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

