मारगोमुंडा. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 13 नवंबर को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में विचार-विमर्श किया गया. मुखिया संघ द्वारा किये जाने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची जाने पर सहमति बनी. इस अवसर पर संघ का मुखिया का कहना था कि 15वें वित्त आयोग की राशि भुगतान करने, नये अबुआ आवास की स्वीकृति नहीं देने, मुखिया को सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों को लेकर मुखिया संघ के द्वारा विधानसभा घेराव करने के लिए सभी मुखिया को रांची जाने का आह्वान किया है. कहा कि मारगोमुंडा के सभी मुखिया विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए रांची कूच करेंगे. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, बाबूराम मुर्मू, मंसूर खान, मुखिया प्रतिनिधि तकबूल अंसारी, रियासत अंसारी, लोबाराम हेंब्रम, सोहन मुर्मू, मनीर आलम आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विधानसभा घेराव को सफल बनाने को लेकर लेकर मुखिया संघ ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

