मधुपुर. शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने रेडक्राॅस सोसाइटी की गतिविधि व भविष्य की कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस भवन में कार्यालय संचालित है. बहुत पुराना और जर्जर भवन है, जिसे जीर्णोद्धार करने की जरूरत है. उन्होंने चहारदीवारी निर्माण व जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 25- 25 लाख के लागत से भवन जीर्णोद्धार व चहारदीवारी का निर्माण होगा. मंत्री ने सोसाइटी के सदस्यों से कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाये. रेडक्रॉस सोसाइटी को आगे जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा. वहीं, सोसायटी के चेयरमेन डॉ अरुण गुटगुटिया ने कहा कि भवन की मरम्मत के उपरांत फर्नीचर के काम में जो भी राशि खर्च होगी उसे वे निजी तौर पर देंगे. कहा कि रेडक्राॅस हमेशा स्वास्थ्य संबंधित सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे रहती है. मौके पर अध्यक्ष सह एसडीओ नीरज कुमार, सचिव महेन्द्र घोष, वाईस चेयरमैन अरविंद यादव, फैयाज केसर, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. ————— मधुपुर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय का मंत्री ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है