करौं. प्रखंड की बारा पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिंटू शेख ने की. बैठक में राज्य स्तरीय संघ के निर्देश पर आगामी 13 नवंबर को विधानसभा घेराव की रूपरेखा तय किया गया. बैठक में विधानसभा घेराव की मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें राज्य वित्त आयोग की राशि जारी करना, 15 वें वित्त आयोग की राशि 2023 से 2025 तक जारी करना, स्वीकृत अबुआ आवास की राशि उपलब्ध कराना, मुखियाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, मानदेय की वृद्धि करना आदि शामिल है. मौके पर दिलीप यादव, जमील अंसारी, प्रयाग दास, सुखेंदु मंडल, मंटू मंडल, सोहराब अंसारी, रवि दास, सीताराम मरांडी, तिजाउल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

