17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिलर से बाइक के टकराने से अधेड़ की मौत, बालक गंभीर रूप से घायल

पालोजोरी-सारठ पथ पर तुरीपहाड़ी बसहा पेट्रोल पंप के समीप की घटना

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-सारठ पथ पर तुरीपहाड़ी बसहा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक सीमेंट के पिलर से टकरा गयी. जिससे बाइक चला रहे 49 वर्षीय भगत लाल भंडारी की मौत हो गयी. वह दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव का रहने वाला था. जबकि उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिला सबलपुर निवासी निवास कश्यप का आठ वर्षीय पुत्र करण कश्यप घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगत लाल भंडारी का ससुराल खागा थाना क्षेत्र की कुंजोड़ा पंचायत अंतर्गत सिमला गांव में है. उसके ससुर का निधन 15 दिन पूर्व हो गया था. ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वे लोग सिमला गांव आए थे. इस दौरान भगत लाल के यूपी वाले साढ़ु का बेटा करण जो अपनी मौसी का घर बसहा चला गया था. भगत लाल उसे लाने के लिए बसहा आए थे और वहां से करण को लेकर वापस सिमला लौट रहा था कि इसी क्रम में तुरी पहाड़ी के पास यह दुर्घटना हो गयी, जिससे भगत लाल की मौत हो गयी. जबकि करण का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक व घायल को पालोजोरी सीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने भगत को मृत घोषित कर दिया और करण का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक में सवार शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर उसने हेल्मेट पहना होता तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी. एक ही स्थल पर दो दिनों में दो की मौत: तुरी पहाड़ी के पास जिस जगह दुर्घटना में मौत हुई है इससे पहले सोमवार को भी उसी स्थान पर एक स्कूटी सवार की मौत हो गई थी. इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही रोते बिलखते पहुंचे परिजन: घटना की जानकारी मिलते ही घायल व मृतक का परिजन रोते बिलखते पालोजोरी सीएचसी पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. लोगों ने काफी समझाबुझा कर सबों को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel