मधुपुर. थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड में सुभाष चौक के निकट चोरों ने न्यू फिलिंग्स पॉइंट नामक मोबाइल दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर 50 हजार रुपये व करीब दो लाख मूल्य के मोबाइल की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को बुधवार की सुबह मिली. डंगालपाड़ा मोहल्ला निवासी दुकानदार रोशन कुमार ने बताया कि जब उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. साथ ही नकदी रखने वाला दराज टूटा हुआ है. दुकान की सीलिंग भी क्षतिग्रस्त है. कहा कि वे इसके बाद दुकान का पीछे गये तो देखा कि वेंटिलेटर टूटा हुआ. साथ ही दुकान से मोबाइल व 50 हजार नकदी की चोरी हो गयी है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. रोशन ने पुलिस को बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रात में दुकान बंद करके घर गया. सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि उनके दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के गल्ला में रखा करीब 50 हजार नकदी समेत विभिन्न कंपनियों के दर्जन भर कीमती मोबाइल चोरी कर ले गया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख है. चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया. ताकि उसका चेहरा कमरे में कैद नहीं हो, लेकिन दुकान के पीछे लगे कैमरे में वेंटिलेटर तोड़ते हुए पूरा करतूत कमरे में कैद हो गया है. इस घटना से आसपास के दुकानदार भी और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बताया जाता है कि थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : ओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम मधुपुर थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड में सुभाष चौक के निकट का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

