मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की भेड़वा पंचायत सचिवालय में बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक मुखिया मुद्रिका देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत में जीपीडीपी योजनाओं का चयन किया गया. साथ ही अन्य विकासशील योजना मद के तहत मनरेगा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का चयन किया गया, जिसमें पीसीसी पथ निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, जलमीनार, नाला निर्माण, शमशान शेड निर्माण, पंचायत भवन चहारदीवारी निर्माण, पेयजल कूप मरम्मत समेत अन्य कई विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर तारिक अंसारी, मो. शौकत अली, समा बीबी, आशा कुमारी, यशोदा देवी, सुनिता देवी, पंचायत सेवक नुनुराम दास, रोजगार सेवक नीतु कुमारी, ग्रामीण नौशाद खान, राजा, जफीर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है