मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल प्रबंधन विनीता श्रीवास्तव ने गुरुवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन व परिसर का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि अमृत भारत योजना के तहत मधुपुर स्टेशन पर नवनिर्मित टिकट घर व विस्तारित सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन 15 नवंबर के बाद किसी भी दिन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से डीआरएम व अन्य रेल अधिकारी मधुपुर पहुंचे. डीआरएम ने पूरे परिसर के व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर पत्रकारों से कहा कि अमृत भारत योजना के तहत पीएम मोदी पूरे देश में ऑनलाइन कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कहा कि उद्घाटन समारोह को भव्य बनाया जायेगा. स्टेशन में जो कमी है उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया हर हाल में व्यवस्थित होगा. यात्री सुरक्षा व सुविधा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. बताया कि स्टेशन परिसर में बिजली, पानी, साफ-सफाई पर विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया और सुधार करने का निर्देश दिया. इधर, उद्घाटन की तैयारी को लेकर रेल प्रशासन द्वारा दो मंजिला आधुनिक टिकट घर को सजाया संवारा गया है. स्टेशन परिसर में आकर्षक लाइट लगाया गया है. सुर्कलेटिंग एरिया मे टाईल्स बिछाया गया है. नव निर्मित एरिया में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से विभिन्न गतिविधि की निगरानी किया जा रहा है. टिकट घर भवन समेत पास के अन्य भवनों को रंग रोगन का काम पूरा हो गया है. बताया कि रेल प्रशासन का प्रयास है कि यात्रियों को यहां आने पर सुखद अनुभूति का एहसास हो. मौके पर आसनसोल मंडल के अधिकारियों के अलावा मधुपुर के स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके सिंह समेत अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : डीआरएम ने मधुपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

