मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पदमनी देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वर्ष 2025 -26 के लिए प्रखंड स्तरीय समिति लाभुकों का विभिन्न योजना अंतर्गत चयन को लेकर बैठक की. बैठक में दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना, 10 गाय की योजना, डीप बोरिंग, वर्मी कंपोस्ट, मिल्किंग मशीन, पनीर खोवा मेकिंग मशीन, काई मैट, हस्त चालित चैफ कटर, विद्युत चलित चैफ कटर के लाभों का चयन गव्य विकास योजना के तहत किया गया. पशुपालन विभाग के तहत बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर, कुकुट विकास योजना, ब्रायलर कुक्कुट विकास योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना व जोड़ा बैल वितरण योजना के लाभुकों का चयन किया गया. इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार गठित समिति जो की 6 सदस्यीय है. उनके द्वारा सर्वसम्मति से पारित करते हुए लाभुकों का चयन किया गया. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला स्तर के विभागीय पदाधिकारी को सूची उपलब्ध करा दिया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, जिप सदस्य राजेंद्र दास, सोनी सोरेन, उत्तम भैया, गंगा दास, गौतम मेहरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

