20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा: छिन्नमस्तिका मंदिर में विधि-विधान से हुई मां काली की पूजा-अर्चना

काली पूजा व लक्ष्मी-गणेश की आराधना से माहौल भक्तिमय

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया. साथ काली पूजा व लक्ष्मी गणेश की आराधना से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व दीपावली सोमवार की रात पूरे कोलियरी में उत्साह के साथ मनाया गया. घर-घर दीप जलाकर व विभिन्न प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना कर सुख-समृद्धि व शांति की प्रार्थना की. पूरा क्षेत्र झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा. मालूम हो कि चितरा के गांधी चौक, तिवारी चौक, शिव मंदिर रोड और टेढ़ी मोड़ स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में संध्या बेला में विधि-विधान के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा की गयी. दुकानों और घरों को रंग-बिरंगी लाइटों व आकर्षक रंगोली से सजाया गया. वहीं, शाम होते ही पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी. उधर, महिलाओं ने घर की चौखट पर दीपक जलाकर मंगलकामना की. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मां काली पूजा-अर्चना की गयी. चितरा कोलियरी स्थित छिन्नमस्तिका काली मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, देर रात तक मां काली की वार्षिक पूजा अर्चना, आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का दौर चला. इस अवसर पर दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गयी थी. वहीं, चितरा के अलावा क्षेत्र के जमुआ, बरजोरी, ठाढी, धमना, सहरजोरी, कुकराहा, सिकटिया, लगवा, पलमा, दुमदुमी, बड़बाद समेत अन्य गांवों में धूमधाम के साथ दिवाली व वार्षिक काली पूजा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel