देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरबासा गांव निवासी तारिणी राणा के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. विदित हो कि थाना को न्यायालय के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपी तारिणी राणा के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. न्यायालय में आरोपी तारिणी राणा के विरुद्ध 106 /24 दर्ज किया गया था. आरोपी 22. 06. 2024 से फरार चल रहा है. पुलिस ने जब्ती में घर में रखे गये बर्तन, बैंड, गैस सिलेंडर, बक्सा सहित अन्य सामान जब्त कर थाना ले आयी. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीआरपी जपेसर दास, एसआइ सुधांशु प्रसाद यादव व दर्जनों जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है