करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में स्थित संकुल कार्यालय बंद रहने के कारण संकुल के अधीन 21 विद्यालयों के शिक्षकों को विभाग द्वारा मांगे जाने वाली रिपोर्ट जमा करने में बेहद परेशानी होती है. विद्यालय के सचिव अपने-अपने कार्यों को लेकर जब संकुल कार्यालय आते है तो कार्यालय में ताला बंद मिलता है. बताया जाता है कि संकुल कार्यालय महीना में कभी कभार खुलता है. संकुल कार्यालय बंद रहने के कारण शिक्षकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि करौं प्रखंड के संकुल साधन सेवी देवघर, मधुपुर एवं जामताड़ा में आवास रखकर अपने मन के मुताबिक ड्यूटी करते है. वर्तमान में करौं प्रखंड में करौं संकुल, डिंडाकोली, सिरसा, पाथरोल, नावाडीह, बसकुपी, धोबाना संकुल कार्यालय है. इस संबंध में बीडीओ संदीप कुमार मोदी ने कहा कि जांच में बंद पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है