मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि लगातार बढ़ती ठंड पर जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण करना सराहनीय कदम है. जनसेवा में यह संस्थान समय-समय पर महत्वपूर्ण कार्य करती आ रही है. सभी के सहयोग से इसको आगे बढ़ाने की जरूरत है. रेडक्राॅस से चेयरमैन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया ने कहा कि हमारी संस्थान हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. आगे भी हमलोग इसको जारी रखेंगे. अधिक से अधिक लाभुकों को मदद पहुंचे, इसके लिये रेडक्रॉस परिवार हमेशा प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया. मौके पर सचिव महेंद्र घोष, नप के पूर्व चेयरमैन संजय यादव, रेडक्राॅस के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, नप के पूर्व उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन, पप्पू यादव, सच्चिदानंद सिंह, कन्हैया लाल कन्नू, सुखदेव रवानी, ऐनुल होदा, हाजी अल्ताफ हुसैन, कार्यक्रम पदाधिकारी रामसेवक पासवान, रंजन सिन्हा, दीपक मिश्रा, शाकिब खान, गुड्डू दुबे, करण पटेल, सुल्तान अहमद दिलीप, शबिला अंजुम, सुचेता घोष, इमरान, कमरान, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

