मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवासीय परिसर में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शबाना खातून ने पार्टी का झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस संगठन की मजबूती, आपसी एकता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि स्थापना दिवस को पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ मनाते हुए जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को और मजबूती से पहुंचाये. मौके पर जिला, प्रखंड, मंडल, ग्राम पंचायत एवं वार्ड कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी तथा बीएलए के आवासों पर कांग्रेस का झंडा फहराया गया. साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफ अहमद, गोल्डी खान, राजा, राजीव कुमार, अग्नेश डॉस, शहनाज बानो, तहरुन निशा, सीके तबस्सुम, इमरान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

