प्रमुख संवाददाता, देवघर : स्थानीय होटल के सभागार में संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स व गणेशा इन्फोटेक की ओर से टैली सॉल्यूशंस प्रालि के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ चेंबर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, संयुक्त सचिव पंकज भालोटिया, सीए रितेश टिबडेवाल आने ने किया. कार्यशाला में कंपनी के सहायक क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक इंद्रेश उपाध्याय व क्लस्टर मैनेजर अमित तिवारी समेत एलकॉम डिजिटल सॉल्यूशन के क्षेत्रीय व्यवसाय प्रबंधक आशीष झा भी उपस्थित रहे. विशेषज्ञों ने टैली के नवीनतम फीचर्स, डिजिटल अकाउंटिंग प्रणाली, जीएसटी अनुपालन की प्रक्रिया, डेटा सुरक्षा और तकनीकी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डिजिटल अकाउंटिंग अपनाकर व्यापार में पारदर्शिता बढ़ायी जा सकती है और समय व संसाधनों की बचत संभव है. प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किये गयी. चेंबर के उपाध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल तकनीक छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है. अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी व्यापारियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जायेंगे. कार्यशाला में शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, जीएसटी प्रैक्टिशनर्स, टैक्स सलाहकारों एवं व्यापारियों सहित लगभग 75 प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम को व्यापारिक समुदाय ने अत्यंत उपयोगी और समयानुकूल बताया
चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा
इसी क्रम में संताल परगना चेंबर की कार्यकारिणी समिति की पांचवीं बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखेगा और समाधान की दिशा में पहल करेगा.
हाइलाइट्ससंताल परगना चेंबर की पहल पर टैली कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल अकाउंटिंग पर फोकसतकनीक से मजबूत होगा स्थानीय व्यापार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

