23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : प्रधान शिक्षिका को गोली मारने के आरोपी शिक्षक को भेजा गया जेल

मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका मध्य विद्यालय में गुरुवार को हुए गोली कांड में प्रधान शिक्षिका के आवेदन पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक शैलेश कुमार यादव पर छेड़खानी, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपित शिक्षक को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका मध्य विद्यालय में गुरुवार को हुए गोली कांड में प्रधान शिक्षिका के आवेदन पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक शैलेश कुमार यादव पर छेड़खानी, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपित शिक्षक को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया. बता दें कि गुरुवार को विद्यालय में प्रधान शिक्षिका द्वारा क्लास लेने के दौरान उसी विद्यालय के सहायक शिक्षक ने कक्षा में आकर प्रधान शिक्षिका को गोली मार दी थी. इस घटना में घायल प्रधान शिक्षिका को रेफर कर दिया गया है. गोलीकांड के दूसरे दिन बंद रहा विद्यालय, पठन-पाठन बाधित मध्य विद्यालय चितरपोका में हुए गोलीकांड के बाद विद्यालय के शिक्षक से लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं में डर का माहौल बना हुआ है. इस कारण गुरुवार को विद्यालय नहीं खुला तथा विद्यालय में ताला लटका रहा. इस कारण विद्यालय में पठन पाठन बाधित रहा. छात्र-छात्राओं का मध्याह्न भोजन भी बाधित रहा विद्यालय में चार शिक्षक और एक शिक्षिका हैं कार्यरतमध्य विद्यालय चितरपोका में प्रधान शिक्षिका समेत शिक्षक इंद्रदेव कुमार के अलावा तीन सहायक शिक्षक शैलेश कुमार यादव, मनीषकांत और सुंदर प्रसाद यादव की नियुक्ति है. घटना के बाद प्रधान शिक्षिका के अस्पताल में भर्ती होने तथा आरोपित सहायक शिक्षक को पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के बाद तीन शिक्षक के रहते हुए भी विद्यालय बंद रहने से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का यह भी कहना है कि प्रधान शिक्षिका और आरोपी सहायक शिक्षक में हमेशा तू-तू मैं-मैं होता रहता था. यह जानकारी विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षक ने विभाग को क्यों नहीं दी. वहीं ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को हटाने की मांग की गयी है. डीएसइ ने आरोपित शिक्षक का वेतन किया बंद, जांच टीम का गठन विद्यालय में हुए गोलीकांड को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने तत्काल प्रभाव से आरोपित शिक्षक शैलेश कुमार यादव का वेतन बंद कर दिया है. वहीं घटना की जांच को लेकर बीइइओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच करने तथा दो दिनों के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह जानकारी बीआरपी गणेश गौतम ने दी. विद्यालय बंद रहने पर बीइइओ ने किया तीन शिक्षकों से किया शो-कॉज स्कूल में हुई गोली कांड के दूसरे दिन विद्यालय बंद रहने से विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों इंद्रदेव कुमार, मनीषकांत और सुंदर कुमार यादव को बीइइओ ने शो-काॅज किया गया. इसमें पूछा गया है कि किस परिस्थिति में विद्यालय बंद रखा गया है. विद्यालय बंद रहने से पठन-पाठन बाधित हुआ है. साथ ही कहा गया है कि शो-कॉज का संतोषजनक जवाबन नहीं मिलने पर तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने नहीं ढूंढ पायी पिस्तौल आरोपित शिक्षक ने जिस पिस्तौल से प्रधान शिक्षिका को गोली मारी थी, उस पिस्तौल को पुलिस अबतक नहीं ढूंढ पायी है. पुलिस ने आरोपित शिक्षक को लेकर शुक्रवार को भी घटनास्थल से लेकर जंगल तक पिस्तौल खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन पिस्तौल नहीं बरामद किया जा सका. शिक्षक के पास पिस्तौल कहां से आया, इस बात को लेकर भी इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें