वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से ट्यूशन शिक्षक के छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर छात्रा के परिजन ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कुंडा थाने में छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर शिक्षक ने भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ मारपीट किये जाने की शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि दो माह का फीस बकाया था, जो मांगने पर उसके परिजनों ने गाली-गलौज कर मारपीट की. शिक्षक की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ छेड़खानी की प्राथमिकी उसके परिजन की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कुंडा थाने में दर्ज कर ली गयी है. मामले में कुंडा थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले महेश यादव नाम के शिक्षक को आरोपित बनाया गया है. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इधर पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपित सारठ इलाके के किसी स्कूल में सरकारी शिक्षक हैं और कुंडा थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

