-समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, पुलिस वाहन से घायलों को पहुंचाया गया सदर अस्पताल
-दो जेई को भी लगी हल्की चोट, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी-घटना के वक्त करीब 20 से 25 मजदूर कर रहे थे कामप्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह
जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी में शनिवार की शाम निर्माणाधीन स्पीलवे का स्लैब सेंटरिंग सहित गिर गया. हादसे में मौके पर कार्यरत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. दो जूनियर इंजीनियरों को भी मामूली चोटें आयी हैं. हादसे के पीछे निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जतायी जा रही है. घटना शाम करीब पांच बजे की है, जब जलाशय के स्पीलवे गटर की ढलाई का कार्य चल रहा था. उसी दौरान सेंटरिंग सहित स्लैब गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. हादसे में पड़रिया गांव निवासी बालमुकुंद यादव, दिघरिया निवासी मोहन यादव, संथाल बदिया की फूलमणि हेंब्रम, रचयिता हेंब्रम और महारानी हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गये. इन सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. वहीं, मामूली रूप से घायल जेई मनोज हेंब्रम और संजय श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टरों के अनुसार घायल मजदूरों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें हैं और फ्रैक्चर की भी आशंका है. एक्स-रे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर आगे उनका इलाज किया जायेगा.संवेदक और अभियंताओं पर लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेश पासवान अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. उन्होंने मौके पर सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी को फोन कर डॉक्टरों को अलर्ट करने के साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजवाया. विधायक ने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और घायलों को हर संभव सरकारी मदद दिलायी जायेगी. स्थानीय लोगों ने संवेदक और अभियंताओं पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले हाफ लेंथ में ढलाई होती थी, लेकिन अभियंताओं के दबाव में फुल लेंथ में सेंटरिंग कर ढलाई करवायी जा रही थी. मजदूरों के अनुसार, उस समय करीब 20-25 मजदूर काम कर रहे थे. कुछ सीमेंट मिक्स कर रहे थे, तो कुछ मटेरियल स्थल पर पहुंचा रहे थे. घटना के बाद समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से नाराज लोगों ने जसीडीह थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचायी. गौरतलब है कि पुनासी डैम के कुल 13 पिलर हैं और दो स्पीलवे गटर की ढलाई पहले ही हो चुकी थी. हादसे के बाद संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. अब स्थानीय लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि निर्माण कार्य में पारदर्शिता लायी जा सके और आगे ऐसे हादसे रोके जा सकें.सभी घायल खतरे से बाहर : डीसी
पुनासी परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य के दौरान स्लैब गिरने से काम कर रहे श्रमिकों को चोट आयी है. सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उनका इलाज हुआ. चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है, कोई हताहत नही है.विशाल सागर, डीसी, देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है