सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है. त्योहार के दूसरे दिन छठ व्रती ने सारा दिन निर्जला उपवास रख शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद सभी लोगों ने खरना का प्रसाद लिया. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का माहौल है. वहीं, छठ मंईयां के गीतों से क्षेत्र गुंजायमान रहा है. वहीं, त्योहार को लेकर गांव को आधुनिक रोशनी से सजाया गया है. साथ ही छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. खरना का प्रसाद लेने के लिए आसपास के दर्जनों पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

