सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने बीएलओ व पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य को अगले तीन दिनों तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों में कुल 59,008 मतदाता है, जिसमें मंगलवार तक 47,384 मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र से मैपिंग का कार्य पूरा हो चूका है, लेकिन कई बीएलओ ने एसआइआर का कार्य पूर्ण नहीं करने पर बीडीओ नीलम कुमारी ने नाराजगी जाहिर की. मौके पर बीएलओ रंजू देवी, उषा देवी, मीणा देवी, आईशा खातून, शोभा टुडू, युगनी देवी, पार्वती हेंब्रम, रंजू कुमारी, पूनम कुमारी, पर्यवेक्षक सुशील कुमार झा, अभिषेक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार गुप्ता समेत 56 मतदान केंद्रों के बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एसआइआर को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

