वरीय संवाददाता, देवघर : तेलंगाना स्थित साइबराबाद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में देवघर, मधुपुर व जामताड़ा जेल में बंद छह साइबर आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गयी. पुलिस 14 लाख ठगी के मामले में आरोपितों से पूछताछ करेगी. इन आरोपितों में केंद्रीय कारा देवघर के चार, मधुपुर उपकारा का एक व जामताड़ा मंडल कारा का एक आरोपी शामिल है. इन आरोपितों पर अलग-अलग लोगों से करीब 14 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. ठगी के आरोपियों में देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले चार आरोपी शामिल हैं. इनमें देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव का अशोक कुमार, मधुपुर के पिपरासोल गांव का उत्तम कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे गांव का राजकुमार मंडल, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ी गांव का मो अहसान अंसारी, जसीडीह थाना क्षेत्र के संकरी गांव का ललिन कुमार दास शामिल हैं. इनके अलावा तेलंगाना पुलिस ने जामताड़ा से भी एक आरोपी को रिमांड में लिया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच के अनुसार इन आरोपियों ने साइबर ठगी के जरिये तेलंगाना के कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी. तेलंगाना पुलिस के अनुसार इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजी गयी थी, जब टीम आरोपियों के गांव पहुंची, तो पुलिस को यह पता चला कि ये आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं. वर्तमान में देवघर केंद्रीय कारा में बंद हैं. तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय अदालत में रिमांड के लिए आवेदन दिया, जिसे मंजूरी मिलते ही आरोपियों को रिमांड पर लिया और तेलंगाना लेकर चले गये. वहां ले जाकर सभी आरोपियों से घटना के सिलसिले में सघन पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है