Shilpi Neha Tirkey: देवघर-झारखंड में मोंथा चक्रवात से किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तत्परता दिखाई है. चक्रवात से धान की फसल नुकसान की सूचना के बाद कृषि मंत्री आज देवघर जिले के सारवां प्रखंड की जियाखारा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से बात कर फसल नुकसान की जानकारी ली. कृषि मंत्री किसानों के साथ उनके खेत भी पहुंचीं और हकीकत से रू-ब-रू हुईं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में करीब 13 लाख किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निबंधन हुआ है. वैसे किसान जो बीमा के दायरे में आ रहे हैं, उनके फसल नुकसान का आंकलन बीमा कंपनी के द्वारा शुरू कर दी जाएगी. देवघर जिले में इस बार करीब ढाई लाख किसानों ने फसल बीमा कराया है, वहीं जिन किसानों का फसल बीमा नहीं हुआ है उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत प्रति एकड़ 3 हजार रुपए का भुगतान का प्रावधान है. इसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दे कर किसान इसका लाभ ले सकते हैं.
ऐसे भी ले सकते हैं फसल नुकसान का लाभ
किसान अपनी फसलों के नुकसान की जानकारी टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर भी आसानी से दे सकते हैं. विभागीय अधिकारियों को भी टास्क फोर्स बना कर अगले तीन से 4 दिनों में प्रभावित किसानों का आंकड़ा तैयार करने का निर्देश दिया गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है. इस पर ना तो किसानों का नियंत्रण है और ना ही किसी सरकार का.
ये भी पढ़ें: रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा
किसानों के साथ है सरकार-कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में गठबंधन वाली सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होने के साथ साथ उन्हें मुआवजा राशि का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध भी है. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी सहित दूसरे पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर

