ePaper

रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंडू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा

1 Nov, 2025 2:52 pm
विज्ञापन
Irfan Ansari In RIMS

रिम्स में अधिकारियों से बातचीत करते मंत्री इरफान अंसारी

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रांची के बुंडू सड़क हादसे के घायलों से रिम्स जाकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बाबत RIMS निदेशक और सुपरिटेंडेंट को उन्होंने सख्त चेतावनी दी. मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को व्यक्तिगत मदद दी गयी. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी. गरीबों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

विज्ञापन

Irfan Ansari: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रांची के बुंडू में हुए सड़क हादसे के घायलों का हाल जानने स्वयं शनिवार को रिम्स पहुंचे. उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. RIMS निदेशक और सुपरिटेंडेंट को उन्होंने सख्त चेतावनी दी. मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को व्यक्तिगत मदद दी गयी. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी. गरीबों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. बुंडू सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने घायलों को अपने व्यक्तिगत स्तर से आर्थिक मदद भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. इसके बाद मंत्री रिम्स (RIMS) पहुंचे और ब्लड बैंक समेत विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता और सुविधाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime: धनबाद में बंद घर से चार जिंदा बम बरामद, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ

पैसे के अभाव में इलाज से कोई नहीं रहेगा वंचित-मंत्री


मंत्री ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल 4-5 लाख रुपए तक का खर्च वसूलने के बाद मरीज को RIMS भेज देते हैं, जो गंभीर अपराध है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. नियमावली और निगरानी तंत्र तैयार किया जा रहा है. कोई भी मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा. सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में हाईटेक उपकरणों की तत्काल खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे Diagnosis और उपचार दोनों में गति और गुणवत्ता आएगी.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी-मंत्री


चाईबासा में घटी घटना को लेकर मंत्री ने कहा कि पूरी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी. प्रारंभिक संकेतों में राजनीतिक साजिश की बू भी मिली है, जिसकी गहन जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है. प्रारंभिक एक्शन पर्याप्त नहीं. यदि किसी ने साजिश रची है, तो उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा.

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें