वरीय संवाददाता, देवघर. अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित सात लोग घायल हो गये हैं. एक घटना में नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन मुहल्ला में शुक्रवार की सुबह कार ने स्कूटी में टक्कर मार दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार दो भाई अमन कुमार झा व अंशु कुमार झा घायल हो गये. दोनों घायल छात्र हैं और स्कूटी से स्कूल जा रहे थे. इस दौरान बिलासी टाउन मुहल्ले में अज्ञात कार चालक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. हादसे में दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने टोटो में धक्का मार दिया. इस घटना में टोटो सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव निवासी उपेंद्र कुमार घायल हो गये. वह अन्य लोगों के साथ टोटो से सवार होकर जसीडीह की ओर जा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो ने टोटो में धक्का मार दिया. हादसे में वह टोटो से गिरकर घायल हो गया. वहीं नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से अन्नपूर्णा देवी घायल हो गयी. वहीं अन्य सड़क हादसे में विभीषण राउत, बंटी कुमार और संजीव कुमार घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

