17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के चयनित लाभुकों को मिलेगा शेड

समाहरणालय में डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान व सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी.

संवाददाता, देवघर : समाहरणालय में डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान व सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें डीसी ने रबी फसल के लिए प्रखंडवार खाद्यान्न, दलहन व तेलहन फसलों के उत्पादन लक्ष्य बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रखंड व पंचायत स्तर पर जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. रबी फसल से जुड़े अनाजों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया. जिले में सिंचाई की आवश्यकता को पूर्ण करने के उद्देश्य से मैपिंग करने को कहा गया, ताकि पटवन के अभाव में फसल बर्बाद नहीं हो. डीसी ने मनरेगा व 15 वीं वित्त आयोग के तहत सिंचाई कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीसी ने बिरसा फसल विस्तार योजना, किसानों को प्रशिक्षण, किसान समृद्धि योजना, जेकेआरएमवाई, अनुदान पर बीज का लक्ष्य प्राप्ति सहित बीज वितरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने मत्स्य विभाग द्वारा वेद व्यास योजना के अलावा मत्स्य पालन की दिशा में बेहतर कार्य करने के अलावा कैज फिसिंग, मछली जीरा वितरण, प्रशिक्षण, नुसंधान, तालाबों में मत्स्य पालन की समीक्षा कर शत-प्रतिशत योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मत्स्य उत्पादन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एफपीओ और एसजीएच को जोड़ने का निर्देश दिया गया.

पैक्सों को कोल्ड स्टाेरेज से लिंक करने का निर्देश

बैठक में डीसी ने सभी पैक्सों में इंटरनेट, कोल्ड स्टोरेज लिंकेज, सीएसपी लिंकेज, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही वेयरहाउस व कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने के अलावा प्रखंडों से लिंकेज करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जोड़ा बैल वितरण, बकरा वितरण, सुकर विकास, चूजा वितरण, बतख पालन आदि से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए योग्य लाभुकों को चिह्नित करने को कहा गया. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित लाभुकों को शेड योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष- 2024-25 के अलावा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में सरकारी व निजी तालाबों को जीर्णाेद्धार को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे तालाबों के जीर्णाेद्धार के कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा गया. बैठक में गोधन न्याय योजना, बिरसा ग्राम विकास योजना, उद्यान विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों के अलावा एग्री स्मार्ट विलेज योजना की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज, जिला सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार आदि थे.

हाइलाइट्स

– रबि फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में होगा कार्य – पीएम किसान योजना के लाभुकों का ई-केवाइसी एक सप्ताह के भीतर करायें – किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आपसी समन्वय बनायें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel