26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार में डीजे पर रहेगी पूर्ण पाबंदी : एसडीपीओ

बुढ़ैई थाना परिसर में होली व ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एसडीपीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

मधुपुर. बुढ़ैई थाना परिसर में सोमवार को होली व ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. होली व ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गणमान्य लोगों ने अपना अपना मंतव्य दिया. इसके बाद एसडीपीओ ने कहा कि होली में थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्म स्थल पर पुलिस बल की नियुक्ति रहेगी. वहीं, शुक्रवार को जुमा को लेकर सभी धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहेगी. होली में डीजे पर अश्लील गाना पर रोक लगाने की बात कही. कहा कि होली पर्व पर हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. वहीं, लोगों से कहा कि किसी प्रकार का अफवाह पर ध्यान न दें. अगर किस प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. कानून अपने हाथ में ना ले. सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ होली व ईद मनाये. वहीं, बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में होली व ईद शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. मौके पर एएसआई धीरेन्द्र मिश्रा, मुंशी सुशील कुमार, दिनेश्वर किस्कू, मरियम टुडू, फिरोज खान, दिनेश सोनी, शशि राणा, विनोद मंडल, फिरोज आलम, महताब अंसारी, विजय मोदी, मनोज राजहंस, पप्पू राजहंस, अनिल राय, मटरू यादव, सुदर्शन शर्मा, जगदीश मड़ैया, दिनेश शर्मा, संजय मिस्त्री, राजेंद्र सिंह, गुरुदेव सिंह, रणविजय सिंह, कुंदन वर्णवाल, शंभु बरनवाल, कुंदन पांडेय आदि मौजूद थे. ————- होली व ईद पर्व को लेकर बुढ़ैई में शांति समिति की बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें