करौं. थाना क्षेत्र के भलगढ़ा जयंती नदी घाट से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा था. गश्ती के दौरान पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को आगे ले जाकर बालू गिरने का प्रयास किया गया एवं वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को थाना लाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर करौं थाना कांड संख्या 27/2025 के तहत भदवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. खान एवं खनिज विकास विनियमन अधिनियम, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात मालिक एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है