पालोजोरी. भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पालोजोरी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें पालोजोरी पुलिस पदाधिकारी के साथ यहां के युवओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच एकता का संदेश दिया. रन फॉर यूनिटी की अगुवाई पालोजोरी पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने की. इसमें थाना प्रभारी सालो हेंब्रम के अलावा पालोजोरी के राजेश अग्रवाल, विकास भारती, रोहित साह, मुकेश कुमार, निखिल कर, राजीव कुमार गुप्ता, नटवर अग्रवाल, मानीक कुमार, रूपेश दूबे समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में हमें एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है. ताकि देश की एकता कायम रहे. इस अवसर पर थाना प्रभारी सालो हेंब्रम ने सबों को एकता व अखंडता का संकल्प दिलाया. अधिकारियों ने लौह पुरुष की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण व भारत को एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा है. रन फॉर यूनिटी की दौड़ पालोजोरी के महावीर चौक से शुरू होकर पालोजोरी दुमका रोड पेट्रोल पंप तक गयी, जहां से वापस महावीर चौक लौट गयी. इस दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता का संकल्प लिया. हाइलार्ट्स : युवाओं ने पुलिस अधिकारी संग एकता व अखंडता का लिया संकल्प
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

