संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू कर दी गयी है. एक से डेढ़ महीने के अंदर श्रावणी मेले से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने का विभागीय निर्देश दिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला से जुड़ी सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने कुल नौ सड़कों का टेंडर निकाला है. इसमें कोठिया से दुम्मा लिंक रोड की मरम्मत, रिखिया आश्रम से बिहार सीमा वाया दर्दमारा रोड, रिखिया-मोहनपुर पथ, देवघर-रिखिया पथ, जसीडीह-कालीपुर कुशमाहा पथ, देवघर-दर्दमारा पथ, सत्संग चौक से देवघर-सारठ मार्ग साउथ बाइपास, मानिकपुर-केनमनकाठी व दर्दमारा पथ में कार्य होने हैं. विभाग ने इनमें कई सड़कों की मरम्मत, सुरक्षात्मक कार्य व रंग-रोगन का टेंडर निकाला है. साथ ही काेठिया बस स्टैंड में डस्ट भरा जायेगा. मरम्मत कार्य में कुल एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. 27 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
निगम से शाैचालय की मरम्मत व रंग-रोगन में खर्च होंगे दो करोड़
श्रावणी मेला में पुलिस जवानों का ठहराव सहित अस्थायी ओपी व कांवरिया रूट लाइन में शौचालय की मरम्मत व रंग-रोगन कार्य में नगर निगम से दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें बरमसिया स्कूल, कोरियासा स्कूल, पुनसिया स्कूल, राम मंदिर स्कूल, चित्तोलोढ़िया स्कूल, कुमैठा स्टेडियम, पुलिस लाइन, जसीडीह नरेंद्र भवन, सिंघवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास के शौचालय की मरम्म्त की जायेगी. साथ ही कांवरिया रूट लाइन में काली बाड़ी, सिंघवा, नंदन पहाड़ इलाके में पेयजल की सुविधा के लिए स्टैंड पोस्ट लगाये जायेंगे. नगर निगम से इन कार्यों को 60 दिनों के अंदर पूरा करना है. निगम से पांच जून को टेंडर पेपर की बिक्री होगी व छह जून को टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है