पालोजोरी. प्रखंड अंतर्गत फुलजोरी पहाड़ी की तराई में बुधवार को विजन लाइफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन का वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में फाउंडेशन से जुड़े विभिन्न जिले के अधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने भी इसमें हिस्सा लेकर फाउंडेशन को सशक्त करने की दिशा में अपनी भूमिका निभायी. बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई. फाउंडेशन के कुलदीप कुमार सिंह व सुभाष मंडल के अलावा अन्य अधिकारियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से फाउंडेशन को कैसे मजबूती प्रदान की जाये, इसपर अपना विचार दिया. वहीं, अधिकारियों ने फाउंडेशन के स्थापना कल से किए गए अपने कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी भी दी. यह भी निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष तक देवघर व दुमका जिला में कम से कम 2800 नये सदस्यों को इसमें जोड़े. मौके पर फाउंडेशन से जुड़ी महिला सदस्यों ने भी अपनी बातें रखी. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि वर्ष में एक बाद गेट-टू-गेदर के माध्यम से हम सभी सदस्य अपना परिचय का आदान प्रदान करने के साथ एक-दूसरे से सीखते हुए संगठन को आगे ले जायेंगे. वहीं, फाउंडेशन का अगला कार्यक्रम मणिपुर व गंगटोक में होने की सूचना साझा किया गया. हाइलार्ट्स : पालोजोरी फुलजोरी पहाड़ की तराई में कार्यक्रम आयोजित फाउंडेशन से जुड़े विभिन्न जिले के सदस्यों ने लिया हिस्सा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

