पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर जरगड़ी पुलिया के पास बुधवार देर रात को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे की बतायी जाती है. मृतक की पहचान पथरघटिया गांव निवासी मुजाहीद अंसारी (27) के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक जरगड़ी गांव निवासी कोसेब अंसारी है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुजाहीद अंसारी ट्रक ड्राइवर है. बुधवार को वह अपने ससुराल जरगड़ी गांव के पास अपना ट्रक खड़ा कर अपने साला जरगड़ी निवासी कोसेब अंसारी के साथ बाइक में सवार होकर रघुनाथपुर होटल में खाना खाने जा रहा था. इसी क्रम में जरगड़ी पुलिया के पास वह एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद काफी देर तक दोनों वहीं पड़ा रहा. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम घटनास्थल पहुंचे और मुजाहीद व कोसेब को उठाकर पालोजोरी सीएचसी पहुंचाए. जहां चिकित्सक ने मुजाहीद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल कोसेब अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. मृतक मुजाहीद के सिर, चेहरा व सीने में गंभीर रूप से चोट आई थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कोसेब अंसारी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हाइलार्ट्स : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर जरगड़ी पुलिया के पास की हुई सड़क दुर्घटना घटना बुधवार देर रात लगभग 12 बजे की मृतक पथरघटिया गांव का रहने वाला मुजाहीद अंसारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

